Sunday, 18 August 2019

नीलम शर्मा नहीं रही

नीलम शर्मा इस नाम से कोई परिचित हो या न हो
पर जो भी दूरदर्शन देखता होगा
वह इन्हें जरूर पहचानता होगा
आज जब टाइम्स में देखा तब दुखद धक्का लगा
अरे इनका निधन असमय ही
उम्र ही कहाँ थी
तेजस्वनी का प्रोग्राम हो
युवाओं से चर्चा हो
राजनीति पर हो
उनकी एंकरिग कौन भूल सकता है
सहज ,सौम्य और मुस्कुराहट
एक ओज से ओतप्रोत
अब तो हमारे बीच नहीं रही
उनके बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं जानते
पर दूरदर्शन की नीलम ही थी वे
रिमोट घुमाते घुमाते अगर वे दिख गई
तब तो सब छोड़
उनका प्रोग्राम तो देखना ही था
उनकी प्रभावशाली भाषा और संवाद साधने की कला
सचमुच लाजवाब था
एक बहुमूल्य रत्न नीलम कहीं खो गया
दूरदर्शन अनाथ हो गया
बहुत दुखद है यह समाचार
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

No comments:

Post a Comment