Monday, 14 October 2019

सामान्य जन मानस की व्यथा

नासा पर पानी
चांद पर पानी
मंगल पर पानी
ढूढता फिर रहा हूँ
क्योंकि धरती पर पानी की किल्लत है
कोई जम कर बहा रहा है
कोई बूंद बूंद के लिए तरस रहा है
कोई जम कर रिसोर्ट में तैराकी कर रहा है
कोई पीने के लिए भी मोहताज
जो मिला है उसका दुरुपयोग
उसे गंदगी से युक्त
कुएँ और तालाब को पाट कर
हम अपने सपनों का महल खडा कर रहे हैं
ऐसा न हो कि हम सपने देखते ही ऊपर पहुंच जाय
चंद्र पर जमीन खरीदने की सामान्य जन की औकात नहीं
पृथ्वी पर तो कब्जा कर ही लिया है अमीरों ने
वहाँ पर भी आशियाना खरीद लेंगे
पैसा है तो  सब संभव
सारी सुविधाएं झोली में
तरसेगा सामान्य
टेक्स भरेगा
सरकार की तिजोरी भरेगी
उसमें से अमीर लूट ले जाएँगे
घपले-घोटालों में
गरीब को खैरात में सब सुविधा
मरे सामान्य जन यानि मिडिल क्लास
मेहनत कश लोग
गरीब को बिजली पानी मुफ्त
अमीर तो खरिदेगा
भरेगा और मरेगा
सामान्य नागरिक
न चांद पर जा सकता है
न धरती पर चैन से जी सकता है
बीमारी से घिरकर
अंतिम समय में जोड जोड कर
पेट काट काटकर
सब पूंजी डाक्टर साहब के हाथों में रख देना है
चांद तो क्या स्वर्ग लोक को प्रस्थान कर देना है

No comments:

Post a Comment