Monday, 14 October 2019

समुद्र तट पर कचरा बटोरते प्रधानमंत्री मोदी

समुद्र तट पर कचरा बटोरता एक शख्स
वह था भारत का प्रधानमंत्री
सब लोग टेलीविजन पर देख रहे थे
किसी को वास्तविक तो किसी को अभिनय नजर आया
अब प्रधानमंत्री जी देश की समस्या को छोड़ रोज कचरा तो साफ नहीं करेंगे
उन्हें तो हर तरह का कचरा साफ करना है
संदेश दे रहे हैं
मैं कर सकता हूँ
तब तुम क्यों नहीं
थोड़ा तो शर्म आएगी
जब हम कचरा फैलाएगे
बच्चा बच्चा सीखेगा
प्रधानमंत्री जी ने तो शपथ लेते समय स्वच्छता की गुहार लगाई थी
स्वच्छता बहुत अच्छी बात है
यह तो हर व्यक्ति जानता है
पर वह केवल अपने तक ही सीमित
अपनी रसोई
अपना घर
अपना शरीर
तब देश क्यों नहीं
समुद्र तट पर घूमने जाते हैं
सज संवर कर
उसका नजारा देखने जाते हैं
प्रकृति का आनंद लेने जाते हैं
कचरे का ढेर और कचरे की बदबू सूंघने नहीं
तब तो यह सबका कर्तव्य बनता है
कचरा था तभी तो प्रधानमंत्री जी ने उसे उठाया
यह तो सच्चाई है
अब किसी को अभिनय
किसी को फोटोसूट
लग रहा है
कुछ लोगो को सही भी लग रहा होगा
संदेश जाए
कुछ तो गंदगी कमी होगी
नादान है लोग
सचेत करना पडेगा
शायद यही काम यह शख्स कर रहा है
बातें बनाने वाले बातें बनाए
पर अभिनय ही सही
आधा घंटा समुंदर तट पर जा कचरा तो उठाए

No comments:

Post a Comment