Tuesday, 29 October 2019

बात बताना बाद की बात

जिस बात को जितना छुपाओ
वह उतना ही बाहर आने को उत्सुक
लोगो में जानने की बेचैनी
क्या बात ,यह मालूम करने की छटपटाहट
चाहे किसी का लेना देना हो या न हों
आपका घनिष्ठ संबंध हो या न हो
पर जानना जरूरी है
बात मामूली हो या बडी
यहाँ तक कि खाना क्या बना
किसने बनाया
घर से कौन-सी महक आई
घर में कौन आया
क्या बातें हुईं
यह जाने बिना उनके पेट का खाना नहीं पचता है
बात अगर बडी हो तो
फिर तो चटखारे लेकर सुनना और सुनाना
न छुपाओ न बताओ
बस परेशान रहने दो
कुछ पूछने पर टाल दे
मजा आप भी लेते रहे

No comments:

Post a Comment