Tuesday, 15 October 2019

पी एम सी बैंक के मुक्तभोगी

रक्षक ही जब भक्षक बन जाए
तब क्या करे आम इंसान
जोड जोड कर पाई पाई
बैंक में जमा किया अपनी जीवन भर की पूँजी
जहाँ पैसा सुरक्षित रहेगा
समय पर मिल जाएगा
घर में रख नहीं सकते
चोरी चकारी का डर
नोटबंदी के फरमान का भय
तब निवेश किया
भरोसेमंद बैंक में
क्या पता था
यहाँ डाका पड जाएंगा
पैसे डकार लिए जाएगे
यह बडे बडे लोग
आम आदमी की गाढी कमाई हडप जाएंगी
सरकार भी पल्ला झाड़ लेगी
तब तो हार्ट अटेक आना ही था
पहले नौकरी गई
उसके बाद जमा पूंजी गई
तब क्या होगा
परिवार का
बच्चों का
स्वयं का
यह सोच और चिंता स्वाभाविक है
एक के बाद दूसरी मौत
आगे कौन जाने
लोग रो रहे हैं
बिलख रहे हैं
किसी का बच्चा बीमार
किसी की बेटी की शादी
किसी की दैनदिन खर्चा
अपनी पेंशन  ,प्रोविडेंड फंड
वृद्धावस्था का सहारा
यह आजाद भारत के लाचार जनमानस है
जो भ्रष्टाचार की बलि चढ रहा है
इतना मायूस
यह एक संजय गुलाटी नहीं
हजारों की व्यथा है
कौन सुध लेगा
सडक पर पीडित गुहार लगा रहे हैं
उनकी आवाज सुनने वाला कौन ??

No comments:

Post a Comment