Friday, 29 November 2019

कब तक निर्भया मरती रहेगी

वह पशुओं की डाक्टर
मूक पशु भले बोल नहीं पाए
पर वह इंसान से बेहतर
वह नहीं जानती थी
इंसान  में इतनी पाशविकता
वह दरिंदा बन जाता है
उसे औरत की अस्मिता की परवाह नहीं
वह वहशीपन पर उतारू
और एक नहीं सामूहिक रूप से
हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ जो हुआ
वह बेहद शर्मनाक है
कितनी बार निर्भया कांड दोहराया जाएगा
कैसे संस्कार हैं
घर में भी तो औरते होगी
नशाखोरी भी इसका एक कारण
युवती से गैंगरेप फिर केरोसिन डालकर जला डालना
एक काबिल डाँक्टर
जो समाज को कुछ दे सकती थी
पल भर में खत्म कर दिया
डर लगता है
माँ - बाप को
बच्चियों को बाहर भेजने में
सख्त से सख्त कानून
सख्त से सख्त सजा
इन दरिंदो को
नहीं तो ऐसे लोग दरिंदगी करते रहेंगे

No comments:

Post a Comment