Tuesday, 31 December 2019

जानेवाला और आनेवाला 19 - 20

जिंदगी जंग है फिर भी पसंद है
जोश और जिंदादिली ही जिंदगी का नाम दूसरा
हर गम को किनारे कर जरा मुस्करा दे
जो दूर हो गए उन्हें जरा पास बुला ले
गर्मजोशी से हाथ तो मिला ले
किसी अंजाने को अपना बना ले
किसी को दिल से माफ कर दे
स्वयं अच्छा करें तब अच्छा महसूस भी होगा
यह तो जश्न है
हर पल इस जश्न को मना ले
आज जो है उसी पल में जी ले
जाने वाले को भी सलाम कहे
आनेवाले को भी
यह तो रीत है
आनेवाला जाएगा उसकी जगह कोई और नया आएगा
पुराने साल को गर्मजोशी से बिदा
नये साल का नए अंदाज में स्वागत
जश्न तो बनता है
जा रहा है तब भी
आ रहा है तब भी
तब जश्न मना ले
उस समय को जी ले
क्योंकि उनके बीच हम खडे हैं
एक जाते जाते  देखता जाएगा
एक आते आते देखता आएगा

No comments:

Post a Comment