Friday, 6 December 2019

हैदराबाद पुलिस को सलाम

जो हुआ जैसे हुआ सही हुआ
आरोपियों को एनकाउन्टर में मार गिराया पुलिस ने
पुलिस की भूमिका पर अब कोई सवाल नहीं उठना चाहिए
जघन्य अपराध की सजा इस तरह होनी चाहिए
नहीं तो लोगों का मनोबल बढा रहेगा
सुबह के अंधेरे में सही सजा मिली
उन्नाव के आरोपियों ने क्या किया
यह सर्वविदित है
ऐसे समाज में गंदगी फैलाने लोगों को खत्म कर दे
इनको तो मरना था
फांसी पर चढ कर
पुलिस की गोली से
जिस मासूम को इन्होंने जलाया
उनको तो गोलियों से भुनना जरूरी था
यह देश के सामने नजीर पेश की है
हैदराबाद पुलिस को सलाम
मन को कहीं न कहीं सुकून मिला है
दूसरों को भी कहीं न कहीं सबक मिलेंगा
डर रहेगा
सख्त कानून की जरूरत है
यह न हो कि वह सरकारी मेहमान हो
जेल में भोजन मिले
पुलिस उसकी सुरक्षा मे मुस्तैद रहे
जल्द से जल्द
निर्भया के आरोपियों को अब तक सजा नहीं
सात साल हो गए
यह ऐसा एक नहीं
हजारों मामले लंबित हैं
जब तक खौफ नहीं तब तक यह होगा
फिलहाल हैदराबाद की पुलिस की पीठ थपथपाने का समय है

No comments:

Post a Comment