Sunday, 15 December 2019

नेहरू - सावरकर को बख्श दे

आज कल क्या हो रहा है
जिसको जो मन में आया
वह बोल रहा है
एक फैशन हो गया है
कभी नेहरू पर
कभी सावरकर पर
यहाँ तक कि
महात्मा गांधी को भी
परिस्थितियों के अनुसार
जो समय की मांग थी
वह उन लोगों ने किया
वे भी इंसान थे
भगवान नहीं
गलती हुई होगी
पर उन पर दोषारोपण करना
उन पर हंसना
उन पर इल्जाम लगाना
यह तो उचित नहीं है
उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता
बहुत से त्याग और बलिदान दिया है
बरसों जेल में गुजारा है
वहाँ तक तो कोई पहुंच नहीं सकता
बहुत सी वर्तमान समस्याएं है देश में
उसकी बात करें
सावरकर ने क्या किया
नेहरू ने क्या किया
गांधी ने क्या किया
इसको छोड़ दे
जो भी किया
जैसे भी किया
देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान
उन्हें सस्ती राजनीति में न घसीटे

No comments:

Post a Comment