Tuesday, 17 December 2019

हंसना तो है पर कब

किसी के गिरने पर हंसना
यह फितरत है
कभी कोई फिसल गया
कभी कोई लडखडा कर गिरा
कभी कुछ
सबको मजा आ जाता है
हंसते हैं
बनिस्पत कि उसे जाकर उठाए
चोट तो नहीं लगी
फिर यह देखे
वह बुजुर्ग है
महिला है
बच्चा या बडा
बच्चे गिरते रहते हैं
सामान्य बात है
कभी-कभी वह जानबूझकर भी गिरते हैं
पर बच्चों को छोड़ दे
बडे ध्यान दे
ऐसा गिरना तो इत्तेफाक है
पर चरित्र का गिरना
वह खतरनाक है
तब यह सुनिश्चित करना है
हंसना तो है
पर कौन से गिरने पर
कैसे गिरने पर
उठ भी पाएंगे या नहीं

No comments:

Post a Comment