Wednesday, 18 December 2019

जीने का मजा

चोट तन की हो या मन की
दोनों कष्ट देती है
दोनों का इलाज जरूरी है
नहीं तो वह नासूर बन जाएगा
तन के घाव तो भर जाते हैं
चिकित्सक हैं
औषधिया है
पर मन के घाव
उनकी चिकित्सा
समय रहते बहुत जरूरी है
स्नेह ,प्यार और विश्वास का सहारा
एहसास दिलाना है
तुम भी बहुत मौल्यवान हो
और यह अपने ही कर सकते हैं
परिवार ,मित्र और रिश्तेदार
इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका
जीवन इतना सस्ता नहीं है
पर जब उस पर ग्रहण लगता है
तब वह दूभर लगने लगता है
तन और मन
दोनों ही स्वस्थ हो
तब जीने का मजा कुछ और ही होता है

No comments:

Post a Comment