Monday, 9 December 2019

कब हंसे

हंसते रहो
जब मुसीबत सर पर खडी हो
हंसते रहो
जब परिस्थितियां विपरित हो
हंसते रहो
जब विपत्तियों ने डेरा डाला हो
हंसते रहो जब दुख और पीड़ा से सामना हो
हंसते रहो
जब बीमारियां मुंह बाए खडी हो
हंसते रहो
जब शरीर लाचार हो जाए
हंसते रहो
जब अपनों से धोखा मिले
हंसते रहो
जब कोई तुम्हारी दुखती रग पर ऊंगली रखे
हंसते रहो
जब कोई तुमसे कुरेद कुरेद कर सवाल जवाब करे
हंसते रहो
जब तुम्हारा कोई अपमान करे
हर समय हंसते रहो
हर परिस्थिति में हंसते रहो
तब जीवन आसान
स्वास्थ्य अच्छा
पर ऐसे समय में हंसना आए तब न
हंसी नहीं
क्रोध ,रूदन ,मायूसी ,लाचारी ,विवशता
यह प्रभावी हो जाती है
हंसने के लिए भी सुहावना मौसम चाहिए
बेवजह और बेवक्त हंसी भी तो नहीं आती

No comments:

Post a Comment