Sunday, 22 December 2019

अपनी रस्सी तैयार रखिए

संमुदर में तो उतरना ही है
अपनी नाव लेकर
अब डर के किनारे ही रहे
बीच मझधार में चले जाय
यह तो हमको तय करना है
हर नाव को डूबा ही देगा समुंदर
यह कैसे संभव है
हाँ कुछ हिचकोले खाती है
कुछ पलट कर फिर सीधी हो जाती है
हर बार ऐसा नहीं होता
तब संतान को भी संसार के समुंदर में छोड़ देना है
हर संकट का सामना करने देना है
हर चुनौती को स्वीकार करने देना है
हर थपेडों को सहना सिखाना है
आंधी तूफान का सामना करना सिखाना है
गोते लगाने देना है
कब तक डरते रहेंगे
कब तक रक्षा करते रहेगे
कब तक सब छिपाकर रखेंगे
स्वयं ही डूबने उतरने दे
जीवन का भिन्न-भिन्न एहसास लेने दे
इतने बडे संसार सागर में उतरने दे
वह भलीभाँति सब जानेगा
सीखेगा
अनुभव करेंगा
आप बस किनारे पर खडे रहिए
देखते रहिये
अगर डूब रहा है
तब अपनी रस्सी तैयार रखिए
संतान को संसार के समुंदर में छोड़ना है
हर हाल में रहना
हर परिस्थिति का सामना
यह तो उसे सीखना ही है
कब तक अपनी छत्र-छाया में रखेंगे
लहरों में तो उतरना ही है

No comments:

Post a Comment