Saturday, 4 January 2020

पतंग का भी धर्म

बचपन में पतंगे उडती थी
एक तरफ हिंदू बस्ती
दूसरी तरफ मुसलमानों का मुहल्ला
छत पर से जाती हुई पतंग को
मांजे में पत्थर बांध कर नीचे कर तोड़ लेते थे
मजा आता था
शैतानिया थी यह परेशान करने का
उडाने वाले समझ न पाते
बिना पेंच लडे
कट कैसे गई
पतंग पर यह नहीं लिखा होता था
यह किसकी है
कौन से धर्म वालों की है
पर जब दंगा हुआ
तब समझ आया
कि सब अलग अलग है
हम जहाँ सुरक्षित महसूस कर रहे थे
सुरक्षित नहीं थे
सब एक दूसरे के पडोसी
आज धर्म ने दीवार खडी की थी
अब डर लगता था
अब दूर से देखते थे
पर हिम्मत न होती थी
कब जाने बवाल हो जाय
खेल खेल में
खून खराबा हो जाय
अब केवल पतंग को निहारते
अब वह भी धर्म की हो गई थी

No comments:

Post a Comment