Friday, 20 March 2020

करोना कैसे पीछा छोड़ेगा

प्रकृति से खिलवाड़
उसका है दुष्परिणाम
हर जीव जंतु को रहना है
पर अपने स्वाद की खातिर
इनका बनाता सूप
इन्हें भूनता
इन्हें तलता
इन्हें तडपाता
नमक मिर्च छिडक
स्वाद ले लेकर खाता
सैकड़ों व्यंजन
अलग अलग तरह से पकाकर
टेबल पर परोसा जाता
जीभ से चाटकर
दांतों से काटकर
चबा चबाकर पेट में डाला जाता
अब वह जागृत हो उठा है
आक्रमणकारी हो रहा है
समझ नहीं आ रहा
किस तरह इससे छुटकारा पाया जाय
पता नहीं चल रहा
किससे आ रहा है
फैल रहा है
कैसे रोके
काल बन खडा है
यह करोना है
क्या क्या करें
कौन सा उपाय करें
यह पीछा छोड़े

No comments:

Post a Comment