Friday, 27 March 2020

जीवन की जंग

हम मजबूर
तुम मजबूर
हर दर पर पहरेदार
सब है परेशान
सब है सतर्क
कोई नहीं बेखबर
भगवान के दर भी है बंद
हर तरफ है बंद
सब तैयार है
क्योंकि सांस न हो जाय बंद
मन में है आस
यह भी समय बीतेगा
जीवन अपनी जंग जीतेगा

No comments:

Post a Comment