प्रकाश की किरण कैसी भी हो
अंधकार तो दूर ही कर देती है
वह रोशनी सूर्य की हो
दीपक की हो
लालटेन की हो
ट्युबलाइट की हो
बल्ब की हो
छोटे से जुगनू की हो
सबका काम अंधकार दूर करना
जिसकी जितनी ताकत हो
अंधकार को तो पीछे करता ही है
बात जीवन के अंधकार की
उसमें भी आशा की किरण
उम्मीद की रोशनी
धीरज और हौसला
संतोष की टिमटिमाती रोशनी
हर अंधेरे को दूर करने के लिए काफी है
अंधेरा कितना भी घना हो
हर अंधेरे की सुबह भी होगी
सुबह को तो होना ही है
हिम्मत रखना है
अंधकार की इतनी औकात नहीं
सुबह होने से रोक दे
No comments:
Post a Comment