वाह रे करोना
किया तूने कमाल
बदल दिया नजरिया
जो पहले हश्र से देखते
वह है आज नजरअंदाज करते
वह तो फाॅरेन में रहता है
क्या ठाठ है वहाँ
वह तो अमेरिका में
वह तो दुबई में
वह तो इटली में
ऐसे न जाने कितने देश जुबां पर
आने पर स्वागत सत्कार
पडोसी भी बतियाने को आतुर
आज देखे जा रहे हैं संदेह से
अपने ही देश में पराए महसूस कराए जा रहे
ऊपर से तोहमत लग रही
वह अलग
करोना फैलाने के जिम्मेदार भी
व्यंग्य भी
हवाई जहाज से लाया गया
अरे हमारा तो कोई कसूर नहीं
हम भी तो इसी देश के वासी
मुसीबत में तो वतन ही आएंगे
पढने गए थे
नौकरी करने गए थे
अब इस हालात में सब छोड़ वापस आ रहे
शरण तो अपना ही देश देगा न
फाॅरेन फाॅरेन करते जो
पहले थकते नहीं थे
वह मुंह फेर लेते हैं
माना कि बीमारी है
जोखिम भी है
इंसानियत तो बाकी है
न पास आए
पर हिकारत की नजर से तो न देखे
हम अपनों के बीच है
इसका हमें सुकून है
हम भी उतने ही देशभक्त है
जितना आप
हमारा भी उतना ही हक
जितना आपका
हम भी आप में से हैं
किसी का बेटा
किसी का भाई
किसी का पिता
किसी का पति
किसी का रिश्तेदार
किसी का पडोसी
हम भी नागरिक है
संदेह मत करें
विश्वास करें
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 23 May 2020
हम पर संदेह मत करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment