Saturday, 23 May 2020

हम पर संदेह मत करें

वाह रे करोना
किया तूने कमाल
बदल दिया नजरिया
जो पहले हश्र से देखते
वह है आज नजरअंदाज करते
वह तो फाॅरेन में रहता है
क्या ठाठ है वहाँ
वह तो अमेरिका में
वह तो दुबई में
वह तो इटली में
ऐसे न जाने कितने देश जुबां पर
आने पर स्वागत सत्कार
पडोसी भी बतियाने को आतुर
आज देखे जा रहे हैं संदेह से
अपने ही देश में पराए महसूस कराए जा रहे
ऊपर से तोहमत लग रही
वह अलग
करोना फैलाने के जिम्मेदार भी
व्यंग्य भी
हवाई जहाज से लाया गया
अरे हमारा तो कोई कसूर नहीं
हम भी तो इसी देश के वासी
मुसीबत में तो वतन ही आएंगे
पढने गए थे
नौकरी करने गए थे
अब इस हालात में सब छोड़ वापस आ रहे
शरण तो अपना ही देश देगा न
फाॅरेन फाॅरेन करते जो
पहले थकते नहीं थे
वह मुंह फेर लेते हैं
माना कि बीमारी है
जोखिम भी है
इंसानियत तो बाकी है
न पास आए
पर हिकारत की नजर से तो न देखे
हम अपनों के बीच है
इसका हमें सुकून है
हम भी उतने ही देशभक्त है
जितना आप
हमारा भी उतना ही हक
जितना आपका
हम भी आप में से हैं
किसी का बेटा
किसी का भाई
किसी का पिता
किसी का पति
किसी का रिश्तेदार
किसी का पडोसी
हम भी नागरिक है
संदेह मत करें
विश्वास करें

No comments:

Post a Comment