Tuesday, 5 May 2020

जिंदगी की कीमत

खाना और सोना
आजकल यही चल रहा है
पहले कहा जाता था
पशु का काम है यह
हम तो इंसान है
हमारे जीवन का उद्देश्य है
आज लगता है
काम काज 'संपत्ति 'धन - जायदाद
शिक्षा सब पीछे है
सब जान की सलामती चाह रहे हैं
मतलब जीवन क्या है
क्यों इतनी जद्दोजहद
जबकि जिंदगी का तो कुछ ठिकाना नही
हम दिन रात एक कर देते हैं
लडाई झगड़े 'वैमनस्य
सब पाल लेते हैं
तिनका-तिनका बचा कर रखते हैं
कल को काम आएगा
कल को तो हम जानते नहीं
कल को किसने देखा
फिर भी सब जारी है
जिंदगी किसी भी कीमत पर प्यारी है

No comments:

Post a Comment