Thursday, 7 May 2020

यह तो अपेक्षा नहीं

आज कुछ दृश्य देखकर दिल दुखी हो गया
मुंबई से रेलगाड़ी छोड़ी गई
मजदूर और प्रवासी भाई खुश भी हुए
यह होना स्वाभाविक भी है
अपने घर परिवार से मिलेंगे
अपने गाँव पहुँच जाएंगे
विपदा की इस घडी में परिवार के साथ रहना सभी को
ठीक भी है
ऐसा नहीं कि उन्हें भगाया गया

परेशानिया है
वह सभी को है
सरकार और सामाजिक संस्थाए मदद भी कर रही है
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वयं आश्वासन भी दिया
आखिर वह घडी आ गई
उनके जाने का इंतजाम हो रहा है
पर इस तरह जाना
प्लेटफॉर्म पर मिला हुआ खाना फेंकना
अन्न का अपमान
पुलिस को गाली देना
महाराष्ट्र मुर्दाबाद के नारे लगाते जाना
इतना कृतघ्न कैसे हो गए
जिस प्रदेश ने रोजी-रोटी दी
उसी के लिए ऐसे शब्द
आप विदेश में भी नहीं है
महाराष्ट्र इसी देश का हिस्सा है
आज तो जा रहे हो
गालियां देते हुए
कल को जब करोना खत्म हो जाएगा
तब फिर जरूरत होगी
तब किस मुंह से यहाँ का रूख करोंगे
शर्म नहीं आती
जो पेड़ छाया देता है
उस पेड़ की हर पत्ती आदरणीय होनी चाहिए
आज विपदा आई है
तो ऐसा निकल रहा है
कृतज्ञता को तो घोल कर पी गए हैं
फिर जब कोई कहता है
कि ये लोग तो ऐसे ही होते हैं
इनको यहाँ से भगाओ
तब फिर क्यों नागवार गुजरता है

No comments:

Post a Comment