Friday, 5 June 2020

बद अच्छा बदनाम बुरा

मत करो किसी को बदनाम
यह चाइनीज है
इसी के देश से करोना आया है
इसका बहिष्कार करो
वह दो पीढियों से रहता भारत में
आज उसका कनेक्शन हो गया करोना से
यह मुसलमान है
तबलीगी जमात इनका ही है
इन्होंने ही करोना फैलाया है
इनसे दूर रहो
असलियत का पता नहीं
अफवाहों का जोर है
विदेशी आए अपने साथ यह सौगात लाए
अब हर विदेशी है शक के घेरे में
हथिनी को मार डाला
वह गर्भवती थी
यह केरला वाले ऐसे ही होते हैं
शिक्षा का प्रतिशत सबसे ज्यादा
संस्कार नाममात्र नहीं
इसे करोना हुआ था
अस्पताल से ठीक होकर लौटा है
इनसे दूर रहो
न जाने क्या क्या धारणा
कभी नर्स और डाक्टर का भी बहिष्कार
वह भी शक के घेरे में
कहते हैं
बद अच्छा बदनाम बुरा
किसी के बारे में अफवाह , बदनामी मत फैलाओ
जब तक सारी बातें जान न लो
कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से
उस कौम उस प्रांत उस नागरिक को जिम्मेदार मत ठहराओ

No comments:

Post a Comment