घर अगर जल जाए तब बीमा ले सकते हैं
स्वप्न अगर जल जाए तब क्या करें
बादल बरसे तो छाता ले सकते हैं
ऑखों से ऑसू बरसे तब क्या करें
कांटा चुभ जाए तो निकाल सकते हैं
शब्दों के बाण चुभ जाए तब क्या करें
बाघ आ जाए समक्ष तब भागा जा सकता है
अंहकार आडे आ जाएं तब क्या करें
शरीर बीमार हो जाए तो औषधि ले सकते हैं
मन बीमार पड जाए तो क्या कर सकते हैं
पर उसका तो उपाय है
एक अच्छा मित्र औषधि से कम नहीं होता
मित्रों की संगत दुकान की औषधियो से कम नहीं होती
जीवनदायिनी होती है
Copy paste मराठी का हिंदी में अनुवाद
No comments:
Post a Comment