Monday, 21 September 2020

करोना का खौफ हावी न होने दें

वह कोई गुनाहगार नहीं थी
न उसने कोई क्राइम किया था
तब उसके साथ ऐसा बर्ताव
कारण था
वह कोविड पाजिटिव पाई गई
कब और कैसे हुआ
यह तो वह स्वयं जान न पाई
सारे जतन किए
गर्म पानी का गरगरा
मास्क लगाना
सेनिटाइज करना
फिर भी आ ही गया
ग्रस ही लिया
जानलेवा है यह ज्ञात था
नया नया है
तभी सब अंजान

अस्पताल में अडमिट
ठीक-ठाक हो घर वापस
ईश्वर को धन्यवाद
जीवन मिला दोबारा
खुश थी सोच सोचकर
बच गए

पर यह क्या
सबका नजरिया बदला हुआ
आस पडोस का
देखकर मुख फेर लेना
उपेक्षा से देखना
जिनके चेहरे पर मुस्कान थी
आज वह घृणा से देख रहे
जो पहले गले लगते थे
गर्मजोशी से हाथ मिलाते थे
आज वह दूर से ही मुड जाते हैं
सही है
जान तो सबको प्यारी है
अपना ख्याल रखना चाहिए

साथ में यह भी ख्याल रखें
यह बीमारी है अपराध नहीं
किसी को भी गिरफ्त में ले सकता है
आज हमारी बारी तो कल तुम्हारी बारी हो सकती है
वह हो न ईश्वर करें
इतना मत नीचे गिर जाय
कि सारी संवेदना मर जाएं
सहानुभूति तो रख ही सकते हैं
अपने जैसा ही समझ सकते हैं
घृणा और उपेक्षा न करें
भगवान से डरे
अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें
सोशल डीशस्टिंग का पालन करें
मानसिक डीशस्टिंग नहीं
मास्क बेशक पहने
उसके पीछे मुस्कान को बरकरार रखें
हाथ मत मिलाओ
दिल से तो दूर मत करों
सेनिटाइज करते रहो
मन पर मैल मत जमने दो
अनमोल संबंधों पर परत न जमने दो
करोना तो चला जाएंगा
पर वह ऐसी छाप छोड़ जाएंगा
कि फिर कभी मन न मिल जाएंगा
सबको एक दूसरे से दूर कर जाएंगा
करोना का खौफ हावी न होने दें

No comments:

Post a Comment