Monday, 21 September 2020

मानव बने

कोमल रहे फूल की तरह
कठोर रहे पानी की तरह
अडिग रहे चट्टान की तरह
धीरज रहे समुंदर की तरह
लचीला रहे बेल लता की तरह
दानवीर बने पेड़ की तरह
विशाल बने आकाश की तरह
सहनशील बने पृथ्वी की तरह
प्रकाश बने सूर्य की तरह
शीतल बने च॔द्र की तरह
गतिशील बने हवा की तरह
उडान भरे पंछी की तरह

यह सब गुण तो हो
साथ में पांव जमीन पर हो
अंहकार और घमंड का यहाँ नहीं कोई काम
अंत में सबकी एक ही राह
जाना तो वहीं है
कोई आज तो कोई कल
तब इंसान बने
इंसानियत की राह चलें
पशुता पशु को ही शोभती है
खूंखार जानवर हो सकता है
मानव नहीं
बल और बुद्धि का जिसमें है समावेश
करूणा और दया जिसमें विद्यमान
क्षमा का बल सबसे बडा

क्षमा शोभती उस भुजंग को
जो विष गरल हो
उसको क्या जो विषरहित सरल हो

No comments:

Post a Comment