Sunday, 27 September 2020

बेटी तो हमेशा रहेंगी

बेटी पापा की हो
   या
दादा की हो
बेटी तो बेटी ही होती है
वह घर उसका होता है
उसके पापा का
उसके भाई का
एक की बेटी
एक की बहन
कभी-कभी दादा की बेटी को अनदेखा
उतना मान और प्यार नहीं
जो पहले होता था
पापा की बेटी को हाथो हाथ लेना
उसकी हर इच्छा पूरी करना
पहले वाली बेटी अब बुआ है
उसके पापा अब दादा है
उसका भाई किसी का पापा है
समय के साथ बदलाव
लेकिन एक चीज जो नहीं बदला
वह इस घर की बेटी
पहले भी थी
अब भी है
तब नजरिया क्यों बदला
उसका भी इतना ही ध्यान रखना है
जैसे अपनी  बेटी का
उसको एहसास कराना है
यह घर उनका भी है
हर बेटी बुआ बनेंगी
पर वह बेटी हमेशा रहेंगी

No comments:

Post a Comment