Tuesday, 29 September 2020

एहसान का एहसास

एहसान का एहसास
बार बार
भीतर - बाहर
कचोटता
किसी का एहसान जिंदगी आसान बना सकता है
उसका एहसास ताउम्र आपको याद दिलाता है
आपकी कमजोरियों का
आपकी मजबूरियों का
कहीं न कहीं आपकी विवशता का
किसी के सामने हाथ फैलाना
उसकी मेहरबानियो पर जीना
आपकी ऑखे हमेशा नीची कर देता है
उसकी हर बात को सर ऑखों पर लो
तब तो आप अच्छा कहलाओगे
अन्यथा विरोध किया
तब आप एहसान फरामोश हो जाओगे
एहसान एक बार होता है
एहसास हमेशा याद दिलाया जाता है
कुछ लोग कोई मौका नहीं छोड़ते
जताने का दिखाने के
वह रिश्तेदार हो
पडोसी हो
मित्र हो
जिंदगी भर को झुका देता है यह एहसान
आपकी काबिलियत को रोडा बना देता है
भले गाडी आपने चलाई
धक्का लगा दिया किसी ने
तब वह एहसान तो हो ही गया
जिंदगी की गाडी स्वयं चलानी है
धक्का भी स्वयं लगाना है
अपना आत्मसम्मान बरकरार रखना है
सही  ही कहा है किसी ने
सबसे बडा एहसान यह होगा
कोई मुझ पर एहसान न करें
मुश्किलों में भी रास्ता निकल ही जाएंगा
एहसान करने वाला
एक बार आपको उठाएंगा
जिंदगी भर के लिए झुका देगा
जीना है तो
अपने बाहुबल
अपने आत्मविश्वास
किसी की दया , कृपा और एहसान पर नहीं

No comments:

Post a Comment