Tuesday, 29 September 2020

परछाई

सब साथ छोड़ देते हैं
परछाई नहीं
वह साथ साथ चलती है
वह कभी झूठ नहीं बोलती
कभी लंबी
कभी छोटी
पर साथ हमेशा
वह आपसे अलग हो ही नहीं सकती
जो आप है
वही तो वह भी है
तब आप अंजान क्यों है

No comments:

Post a Comment