Wednesday, 25 November 2020

यह एहसास तो हो

किसान अनाज उगाता है
सबसे खराब वह खाता है
गृहणी रोटी बनाती है
बची बासी रोटी वह खाती है
पुलिस सबका त्योहार मनवाती है
उसका अपना घर सूना रहता है
सैनिक रक्षा करता है
उसके घर का रक्षक कौन ??
शिक्षक होनहारो को राह दिखाता है
उसके शिष्य बडे बडे ओहदे पर
वह ताउम्र शिक्षक ही बना रहता है
माँ हमेशा माँ ही रहती है
त्याग की मूर्ति बनने की अपेक्षा
बडे ही हमेशा क्षमा करें
छोटे उत्पात करते रहे
ऐसे न जाने समाज के कितने लोग
जिन पर सब टिका है
यह जब डगमगाए
तब सारा ढांचा ही डगमगा जाएंगी
धरती माता न जाने क्या क्या सहती है
जिस दिन जरा सा हिल जाती है
भूचाल आ जाता है
सब नष्ट-भ्रष्ट हो जाता है
जो आधार है
उस पर सब निर्भर
यह एहसास तो दिलों में रहना जरूरी है

No comments:

Post a Comment