Sunday, 8 November 2020

कमला हैरिस बनाम सोनिया गाँधी

कमला हैरिस का स्वागत है
अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही है
गर्व है कि वह भारतीय मूल की है
पहली अश्वेत महिला
यही बात तो हर जगह लागू होनी चाहिये
जहाँ सोनिया गांधी का प्रश्न आता है
तब विदेशी होने का राग अलापा जाता है
उनके बच्चों को भी समय-समय पर
हर बार इटली की दुहाई देने से नहीं चूकते हमारे नेता
यहाँ तक कि कुछ टेलीविजन चैनल भी
वह विदेश में इलाज कराने जाती है उस पर भी
आखिर यह दोहरा मापदंड क्यों
अगर कोई अपनी नानी से मिलने गया
तब पर भी व्यंग
हमारी तो भारतीय संस्कृति वह है
जिसने सबको अपना बनाया
जो यहाँ आया
यही का होकर रहा
इतिहास गवाह है
अब उनको विदेशी तो नहीं कह सकते
देश निर्माण में योगदान है
जिस औरत ने अपने जीवन का आधा से ज्यादा हिस्सा भारत में बिताया है
अभी भी विदेशी का टैग
शर्म आनी चाहिए
कुछ तो विदेशी देशों से सीख ले

No comments:

Post a Comment