Sunday, 8 November 2020

बिहार किसके पास

क्या कर रहा है बिहार
कौन जीत रहा कौन हार रहा
सुशासन बाबू का शासन
चिराग का चिराग
तेजस्वी का तेज
मोदी का मैजिक
बिहारी किस तरफ
इसी पर सबकी नजर
वादे सभी के बडे बडे
कोई नौकरी का दिलासा
कोई सुशासन का
कोई विकास का
कोई अपने आखिरी चुनाव का
कोई पहले के कामों का
कोई अब के
कोई जाति का
कोई समानता का
सभी लगे है
जी जान से
अब किसका होता है बिहार
यह तो तभी जब खुलेगा पिटारा
इंतजार करना है कुछ समय
अपने आप सब आ जाना है
पता चल जाना है
बिहार की सत्ता पर किसे काबिज होना है

No comments:

Post a Comment