यह माथे की बिंदी
यह मांग का सिंदूर
यह नाक की नथ
यह कानों में झूमका
यह गले का हार
यह बाजूब॔द
यह हाथों में चूडियां
यह ऊंगली मे अंगूठी
यह कमर में करधनी
यह पैरों में पाजेब
सब तेरे ही नाम
यह जब भी चमकती है
खनखनाती है
झनझनाती है
झूमती है
तब कहती है
यह श्रृंगार ही नहीं
तुम्हारा प्यार है
यह गुलामी नहीं आजादी है
इन बंधनों में बंधना अच्छा लगता है
यह पाजेब है जंजीर नहीं
यह सिंदूर है मेरा सम्मान है
यह मंगल सूत्र है
गले की बेडी नहीं
इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं
इच्छा है मेरी
पहना तो मैंने है
बसे तुम हो
तुम्हारे नाम पर ही मेरा यह सुहाग है
No comments:
Post a Comment