Friday, 18 December 2020

मैं वृक्ष नहीं हूँ

मैं वृक्ष नहीं हूँ
जो मुझ पर पत्थर फेंको
बदले में फल और फूल दूं
मैं सामान्य इंसान हूँ
महान नहीं हूँ
जैसा करोगे वैसा पाओगे
आओ मेरी छाया में बैठो
मैं दिल खोलकर दूंगा
उसमें कोताही नहीं
मेरे साथ हंसो
बतियाओ
वह सब ठीक है
जहाँ मुझ पर थूकने की कोशिश की
तब मैं उनमें से नहीं
जो पोंछ दूंगा
गंदगी बर्दाश्त नहीं
कांटे के बदले फूल
यह तो भूल ही जाओ
कांटे के बदले कांटे ही
चुभाने के पहले सोच लेना
कहीं बाद में पछताना न पडे
मैं वृक्ष नहीं हूँ
न मैं महान हूँ
बस साधारण इंसान हूँ ।

No comments:

Post a Comment