Thursday, 17 December 2020

कलम मेरी शक्ति

कलम मेंरे लिए क्या है
वह मेरे लिए शक्ति है
भक्ति है
भावना है
हथियार है
मेरी सबसे अच्छी साथी है
यह मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ती
इस पर मुझे पूर्ण विश्वास
साथ तो हर हाल  में निभाएगी
हर जगह
हर पल
यह मुझे शांति और सुकून देती है
जब मन विचलित होता है
तब यही सहारा देती है
मुझसे बतियाती है
मुझे समझती है
जबसे मैंने इसे पकड़ा है
तब से यह छूटी ही नहीं
लोग मिलते गए
छूटते गए
पर यह नहीं
बल्कि औरों को जोड़े भी रखा है
इसी के माध्यम से तो उनसे बतियाती हूँ
अपनी बात पहुंचाती हूँ
जब वाणी लाचार हो जाती है
तब यह चल पडती है
मैं इससे बहुत प्यार करती हूँ
ताउम्र यह साथ रहें
हाथ भले ही कांपे पर यह न कांपे
मेरा साथ निभाएँ

No comments:

Post a Comment