Thursday, 17 December 2020

बात बात में बात

अब बात बात में वह बात नहीं रही
एक समय था
जब बातों बातों में जीवनदर्शन बता दिया जाता था
बहुत कुछ सिखा दिया जाता था
आज तो बात की भी डिमांड है
जो कुछ बोलना है
चाशनी में चुपडा हुआ
तब तक ठीक है
जहाँ असलियत दिखाई
दुश्मनी की शुरुआत हुई

बात तो एक सामान्य नागरिक की
वह सफाई कर्मचारी ठहरा
कभी-कभी पत्नी भी साथ आ जाती
एक माताजी बहुत मानती थी
कभी-कभी कुछ दे भी देती थी
खुश रहते थे
प्रणाम कर आशीर्वाद भी लेते थे
माता जी ठहरी ईश्वरभक्त
पूरे मन से आशीर्वाद देती

एक दिन गजब हो गया
माता जी ने सलाह दे डाली
पत्नी को बोलो
इतना तंबाकू मत खाया करें
जानलेवा हो जाता है
फिर तो गजब हो गया
बहुत बुरा लग गया
उनके घर पर भी शिकायत कर दी
यही तो बात है
बात बात में बात लग गई
सलाह क्या दी
अब सलाम भी नहीं
यह भी एक सवाल छोड़ गया
बात करना है तो चिकनी चुपड़ी
अन्यथा बेबात की नहीं
और बेबाक तो कदापि नहीं

No comments:

Post a Comment