Monday, 11 January 2021

रिश्तों की अहमियत

रिश्ते अनमोल होते हैं
इन्हें पैसों से मत तौले
बहुत वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने में
विश्वास जमाने में
तोड़ने में नहीं
एक ही गलतफहमी से तडाक से टूट जाता है
बचाकर और संभालकर रखना है
पैसा तो आता और जाता है
रिश्तों में यह बात नहीं
वापस भी आया तो मन में गांठ लेकर
वह पहले जैसी बात नहीं
यह प्यार और अपनेपन से बनाया जाता है
यह वह दौलत है
जिसे बडी समझदारी से कमाना पडता है
संभालना पडता है
यह तिजोरी में बंद नहीं
दिलों में विचरण करती है
इसके लिए किसी पहरेदार की जरूरत नहीं
हम ही मालिक और हम ही पहरेदार
हल्के में न लें
यह दिखता भले न हो
पर हर छोटी सी बात पर इसकी नजर
कौन सी बात कब कौन सा रूप ले ले
अनुशासन
व्यवहार में
कर्म में
वाणी में
संभल कर रहना है
रिश्तों की अहमियत समझना है
यह बहुत अनमोल होते हैं

No comments:

Post a Comment