Wednesday, 27 January 2021

अलग शख्सियत

हर कोई हीरो है
अपने जीवन का हीरो
जरा देखो तो ध्यान से
अपने जीवन की किताब के पन्नों को पलटो
हर पन्ना कुछ कहता होगा
तुमको स्वयं से परिचित कराता होगा
तुमको स्वयं ही महसूस होगा
यह हमीं हैं क्या ?
अपने पर ही नाज होगा
खंगालिए तो सही
हर घटना को याद करें
अपना योगदान
अपनी प्रतिभा
अपने को तुच्छ समझना यह कहाँ की बुद्धिमानी ??
हर व्यक्ति हीरों है
वह जो कर सकता है वह सब नहीं
जीवन नायाब है
वह भी यूनिक है
सबसे अलग सबसे निराला
सबके हाथ का अंगूठा अलग
वैसे ही सबका जीवन अलग
साम्य नहीं विपरीत
यही तो खासियत है
आप अपने आप में अलग शख्सियत हैं

No comments:

Post a Comment