Saturday, 9 January 2021

अपेक्षा और उपेक्षा

हर रोज सुबह सूरज को उगते हुए देखना
हर रोज उनको अस्त होते भी देखना
उनका उदय हुआ है
अस्त होने के लिए
यही तो जीवन का सार है
जन्म लिया है
मृत्यु भी होनी है
जीवन की सुबह की सांझ भी होनी है
प्रकृति यही तो सिखाती है
मलाल कैसा
जीवन का प्रातःकाल और संध्याकाल में फर्क तो है
वैसा ही व्यवहार हर समय नहीं मिलेगा
तब अपेक्षा भी नहीं करना
नहीं तो दुख के सिवाय और कुछ नहीं

No comments:

Post a Comment