किसी ने मुझसे कहा
आपका क्या है
आराम का जीवन है
पेंशन मिल रही है
रूपये - पैसे की कोई कमी नहीं
हमारा क्या है
हमारे पास तो अभी कुछ नहीं
सोच कर दुखी
यह किसी एक की बात नहीं
बहुतायत यही होता है
वह मेरे आज से अपनी तुलना कर रहा है
इस आज तक आने में हमें चालीस साल लगे
पूरे चार दशक बीत गए
मेरे आज से अपनी तुलना
दुख के सिवा कुछ नहीं हासिल
मेरे आज से अपने आने वाले भविष्य को तोले
कर्म और संघर्ष करें
जीवन में त्याग बिना कुछ हासिल नहीं
बहुत संघर्षों के बाद यह हासिल हुआ है
जिंदगी के अनमोल पल दिए हैं
जिंदगी देकर खुशी पाई है
वह तो वही समझ सकता है
जो संघर्षों से होकर गुजरा है
बहुत कुछ खोना पडता है
कुछ पाने के लिए
जीवन इतना आसान तो नहीं
No comments:
Post a Comment