बचपन तो कब का खो गया था
जाने कहाँ चला गया था
बस यादें बाकी थी
जैसा भी था
बचपन तो प्यारा ही था
न ही उसमें ख्वाब बडा बडा था
बस छोटे छोटे सुहावने सपने थे
देखते और भूल जाते थे
नहीं पता था
सपनों की दुनिया भी अलग होती है
वहाँ परियों और राजा - रानी की कहानी नहीं होती
जिंदगी इतनी सरल भी नहीं होती
बचपन सरल होता है
नकली भी असली लगता है
जीवन की असलियत कुछ और होती है
जब बचपन करवट लेता है
तब जीवन वास्तविक शुरू होता है
आटे - दाल का भाव पता चलता है
रोटी का महत्व पता चलता है
अपने को तपाना पडता है गर्म भट्टी में
तब जाकर कहीं सोना निखरता है
पर सबके नसीब में यह भी नहीं होता
जिंदगी भर तपने के बाद भी रीता रह जाता है
सपने अधूरे रह जाते हैं
किस्से - कहानियों की बातें बेमानी लगती है
राजा - रानी की कहानी , कहानी ही रह जाती है
एक प्यादे की हैसियत हो जाती है
वह समय कभी आता ही नहीं
जैसे गया बचपन कभी लौटता नहीं ।
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 8 May 2021
गया बचपन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment