Tuesday, 11 May 2021

बाहुबली का जमाना है

बकरी घास खाती है
निरीह जीव है बेचारी
मे मे करती है
किसी को तकलीफ  नहीं  देती है
तब भी काट डाली जाती है

गधा बहुत  मेहनती
बोझ ढोता रहता है
ढेचू  ढेचू  करता है
तब भी बेवकूफ  ही कहाया  जाता है

गाय सबसे सीधी सबसे भोली
गौ माता कहलाई  जाती है
दूध देती  है
बस चारा और घास खाती है
जब तक काम आती है तब तक पूजा
नहीं  तो भटकने के लिए  छोड़  जाती है

ये सब निरीह है
चुपचाप  अपना कर्तव्य  करते हैं
नहीं  किसी को तकलीफ  देते  हैं
ज्यादा  गुस्सा  आया  तो
बस सींग - लात कभी-कभी  चला देते हैं
इनसे कोई  नहीं  डरता

शेर  , हाथी , भालू से सब डरते हैं
ये काम तो नहीं  आते रोजमर्रा की जिंदगी में
मौका पाते  ही
चीर - फाड डालेंगे
ऊपर से इनके आहार का प्रबंध
तब भी इनको कोई  चूं नहीं  करता हैं
सब डरते हैं

यही तो बात है
कामकाजी  , उपयोगी  की कदर नहीं
मजदूर  और गरीब  पीसता है
मध्यम  वर्ग  परेशान  रहता है
बाहुबली  का जमाना  है
जिसकी लाठी उसकी भैंस
शक्तिशाली  को ही जीवित रहने का अधिकार

No comments:

Post a Comment