विनाश की आवाज बहुत तेज होती है
जब अंधड चलता है
तूफान आता है
बिजली कडकती है
सब तहस- नहस कर डालती है
बडे से बडा पेड गिर पडता है
धराशायी हो जाता है
वही किसी कोने में एक पौधा बढ रहा होता है
बिना आवाज के
धीरे-धीरे गति बढाता है
फलदार बन जाता है
चुपचाप दाता बना रहता है
मौन की शक्ति
बहुत ताकतवर होती है
बड़बोला बहुत मिलेंगे
चुपचाप अपना कर्तव्य करने वाले कम
गिराने वाले आवाज करते रहेंगे
मौन चुपचाप अपना कर्तव्य करता रहेंगा ।
No comments:
Post a Comment