Saturday, 19 June 2021

अलविदा मिल्खा सिंह

कभी भागता था
हिरन सी कुलांचे भरता था
उम्र के 91 वे पडाव पर वह ठहर गया
आज वह रफ्तार खत्म हुई
खिलाडियों का खिलाड़ी बिदा हुआ
जमी  से शुरू हुआ सफर आसमां पर जा खतम हूआ
भारत माता का लाल चल पडा
उस जहां पर
जहाँ से  फिर कभी न लौटने के लिए

No comments:

Post a Comment