Friday, 20 August 2021

खाना खाने का मजा

रोटी तो सब खाते हैं
पेट जो भरना है
पेट की भूख सब से बेहाल
अमीर हो या गरीब
जब भूख सताती है न
तब कुछ नहीं  सुझता
पेट में  कुलबुलाहट मचती है
तब स्वाद का भी ध्यान नहीं  रहता
टूट पडते हैं भोजन पर

हाँ  खाना अकेले हो
तब वह मजा नहीं
जहाँ  सबके साथ खाया जाएं
वह दोस्तों के  साथ हो
परिवार के  साथ हो
तब मजा दुगुना
बतियाते और स्वाद लेते

खाना से केवल पेट ही नहीं भरता
मन भी भरता है
जब अपनों का साथ
तब खाना भी लाजवाब

No comments:

Post a Comment