Monday, 23 August 2021

उठ जाओ

सूर्य किरण छू रही है
तन - मन को ताजगी से भर रही है
पंछी भी चहचहा रहे हैं
कह रहे हैं
सोने वालों अब तो उठ जाओ
यह आलस छोड़ो
कुछ काम करो
कुछ नाम करो
अपनी रोशनी फैलाओ
सोना बहुत हुआ
अब तो जागो प्यारे
जीवन सो कर मत गुजारो

No comments:

Post a Comment