सही है भाई
मन पर बोझ हो तो वह उतार दो
किसी से मन की व्यथा कह दो
सुनने वाले से सब कह डालो
पर विश्वास किस पर करें
इस निष्ठुर दुनिया में कौन है अपना
कौन बेगाना
इसकी पहचान कैसे करें
कौन मित्र और कौन शत्रु
यह कैसे जाने
मन हल्का किया किसी के सामने
उसने रसास्वादन लिया
नमक मिर्च लगाकर स्वाद ले लेकर
न जाने कितनों को सुनाया
यह सब जानकर
लोगों की निगाहें पहचान कर
तबियत का क्या हाल होगा
वह तो वह ही जाने
हाँ जीना दुश्वार हो जाएगा
सबसे बडा रूपैया
यह भी सच है भैया
बंगला - फ्लैट की जरूरत है
कम से कम रोने के लिए छत तो हैं
दूसरों से बचने के लिए आसरा तो है
बंद कमरे में ऑसू बहा लो
पर रोओ नहीं किसी के सामने
मन से मन और आदमी से आदमी
यह जोड़ना है
पर इस व्यस्तता और स्वार्थी जग में किसके पास समय है
होगा सो होगा
देखा जाएंगा
सब उस पर निर्भर है
उस खुदा पर
इंसान से डर लगता है
उससे नहीं
कितने दिन बचे हैं
जो हैं वह भी कट जाएगे
रहिमन मन की व्यथा मन ही राखो कोय
सुन इठलैहे या जग
बाँट न लैहे कोय
No comments:
Post a Comment