Friday, 8 October 2021

यह इस बाप का बेटा है

बाप है तो आप हैं
बाप नहीं तो आप नहीं
माता रखे गर्भ में
माता के साथ शिशु की भी देखभाल
वह सब होता है पिता के जिम्मे
वह नौ महीने गर्भ में  रखती है
बाप तो पचीस साल तक दिमाग में रखता है
उसकी परवरिश से लेकर उसके बाप बनने तक
यह सब बाप के जिम्मे
यह वह रीढ की हड्डी है
जो सामने से पेट जैसी दिखती नहीं
पर पूरे शरीर के ढांचे को संभाल कर रखती है
अपने झुक जाती है भार सहते सहते
फिर भी ऊफ नहीं करती
न ऑखों में ऑसू लाती है
सारा क्रेडिट माँ  ले जाती है
ममता - आदर्श की प्रतिमूर्ति बन जाती है
बाप तब भी बेचारा ही रहता है
उसका सीना गर्व से चौडा ही रहता है
क्योंकि नाम तो उसका ही है
सबको पता होता है
यह इस बाप का बेटा है ।

No comments:

Post a Comment