Saturday, 16 October 2021

प्रकाश से ही तो जीवन है

अंधेरा घनेरा है
मुसीबतों ने घेरा है
सब कुछ हालातों का मारा है
जहाँ देखो अंधेरा ही अंधेरा
नहीं दिखती रोशनी की किरण
जीना हुआ दुश्वार
क्या करें कैसे करें
नहीं कुछ समझ आता
ऐसे में कौन राह दिखाए
जीवन पथ पर प्रकाश दिखाए
रोशनी जरूरी है
भले ही वह दूर से दिखती हो
झिलमिलाती हो
पर आशा तो जगाती है
आज दूर तो कल पास
अंधेरा खत्म हो किस तरह
अंधेरा  किसी को नहीं भाता है
प्रकाश  का महत्व तब समझता है
जब अंधेरे का साम्राज्य हो
हर सुबह का इंतजार
नई किरण का इंतजार
प्रकाश का इंतजार
प्रकाश से ही तो जीवन है ।

No comments:

Post a Comment