हम कहाँ से आए
ऊंचे तबके से या नीचे तबके से
किस परिवार में जन्मे
हमारा धर्म और जाति क्या
हमारे माता- पिता कौन
हमारा रूप - रंग कैसा
हमारा जेंडर कौन सा
यह कोई मायने नहीं रखता
कहाँ से आए यह नहीं
कहाँ तक पहुँचे
जिंदगी को कौन सी दिशा दी
क्या हासिल किया
अमीर और नामचीन का बेटा ड्रग में लिप्त
रिक्शेवाले की बेटी आइ ए एस
तृतीय पंथी जज की कुर्सी पर विराजमान
हम क्या हैं वह देखना है
उसका बाप उसका दादा उसके पूर्वज
हमारा देश सोने की चिड़िया कभी था
आज क्या है
क्या विकास कर रहा है
विशाल है इससे क्या ??
जापान छोटा सा है
हम कहाँ तक जा सकते हैं
किससे आगे निकल सकते हैं
यह देखना है
हमारी सभ्यता ऐसी
हमारी संस्कृति ऐसी
हमारा आध्यात्म ऐसा
इसकी अपेक्षा परचम फहराने है
दिखाना है
हम संपेरो के देश में ही मंगल पर पहुंचे हैं
अभी और बहुत कुछ कर रहे हैं
बस देखते जाओ
No comments:
Post a Comment