Wednesday, 12 January 2022

काॅपी करना

किसी की काॅपी करें
नकल करें
उसके पेपर की
उसकी रचनाओं की
हो सकता है
आपका नाम हो
आपकी प्रशंसा हो
वाह-वाही मिले तालियाँ बजे
लोग तो सत्य नहीं जानते
हाॅ आपकी आत्मा अवश्य जानती है
क्या सच में खुशी मिली
मन कहीं न कहीं कचोटता होगा
तालियाँ बजती होगी
तब लगेगा
दिमाग पर हथोड़े पड रहे हैं
पढते समय या बोलते समय
वह भावना आ पाएँगी क्या
नहीं ना
फिर क्यों यह काम
नकल तो नकल ही होती है
वह रचना की हो
व्यक्तित्व की हो
या कोई और
बचपन में जिस प्रश्न का उत्तर काॅपी किया था
उसमें अंक भले आते
मन यह कहता
यह तो काॅपी करने के कारण
अपनी मेहनत का आनंद तो कुछ और ही

No comments:

Post a Comment