Tuesday, 11 January 2022

शादी क्यों है जरूरी

शादी है जरूरी
शादी है तो सम्मान है
ऐसा सोचना
भारत की बात है
यही है मानसिकता
एक शादी का ठप्पा लग गया
मानो सब कुछ सही हो गया
जिंदगी भर रोते रहे
लडते - झगड़ते रहें
सामंजस्य बनाते रहें
त्याग करते रहें
अपनी जिंदगी छोड सबकी जिंदगी जीते रहें
तब जाकर वह सफल कहलाता है
एक बार शादी का लाइसेंस मिल गया
फिर जो चाहे मन मर्जी करो
कैसे भी कपडे पहनो
कहीं भी घूमने जाओ
किसी से भी बात करो
कितनी भी रात को आओ
कोई शक नहीं करेंगा
अविवाहित को
वह औरत हो या मर्द
अजीब दृष्टि से देखा जाता है
कहीं न कहीं कुछ गडबड है
वह सबसे बेचारा प्राणी
न शांति से जी सकता है
न रह सकता है
न  अकेलेपन को इंजाय कर सकता है

No comments:

Post a Comment